Home उत्तराखण्ड कोमल चौधरी ने शक्ति प्रदर्शन के साथ किया 14,कुरैया जिला पंचायत सीट...

कोमल चौधरी ने शक्ति प्रदर्शन के साथ किया 14,कुरैया जिला पंचायत सीट पर नामांकन!

141
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। 14,कुरैया से भाजपा समर्थित प्रत्याशी कोमल चौधरी ने पूरे दम ख़म के साथ शक्ति प्रदर्शन कर अपना नामांकन दाखिल किया, आपको बता दे काशीपुर रोड स्थित एक रिजॉर्ट मे सुबह से ही भाजपा के लोग व कोमल चौधरी के समर्थक भारी संख्या मे जुटने लगे, तो वही सभा के माध्यम से भाजपा के नेताओ ने अपने भाषण से लोगो मे जोश भरने का काम किया।

वही कार्यक्रम मे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने कोमल चौधरी को जीताने की अपील की, उन्होंने कहा दो बार से कुरैया सीट पर कांग्रेस के पास है जिन्होंने दस साल मे कुछ कार्य नही किया, कुरैया की जनता मे निराशा है मगर कोमल चौधरी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से एक अलग ही उत्साह इस क्षेत्र के लोगो मे देखने को मिला है,

यह लोगो का विश्वास निश्चित तोर पर जीत मे परिवर्तित होगा ओर इस बार कुरैया सीट भाजपा की झोली मे आयेगी,

वही विधायक बनने के बाद से रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र मे लगाने वाले गांव मे विधायक निधि व अन्य योजनाओं के माध्यम से काफ़ी कार्य शिव अरोरा द्वारा करवाये गये है ओर क्षेत्र की जनता जानती है विधायक ने जो बोल दिया वह निश्चित रूप से पूरा होता है।

उन्होंने लोगो से अपील की कोमल चौधरी की जीत सुनिश्चित करते हुऐ गांव मे भी भाजपा की सरकार बनाकर विकास के पहिये मे ओर तेजी आयेगी ऐसा विश्वास दिलाते है।

वही नामांकन हेतु काफ़ी रोड शो के रूप मे किरतपुर, बागवाला, मटकोटा, छतरपुर, बिंदुखेड़ा, धर्मपुर होते हुऐ जिला पंचायत कार्यालय पंहुचा जहाँ कोमल चौधरी ने अपना नामकन पर्चा दाखिल किया,

इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, धीरेन्द्र मिश्रा, सुरेश कोली, पूर्व मेयर रामपाल, अनिल चौहान, उपेंद्र चौधरी,तरुण दत्ता, कमलेश सेमवाल, मधु राय, केपी राठी,मोहन तिवारी, राजेश जग्गा, राजीव शुक्ला, अजय वर्मा, राधेश शर्मा, रश्मि रस्तोगी, किरन विर्क, कुलदीप चंद, गुन्नू चौधरी, दिलीप अधिकारी, मयंक कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here