Home उत्तराखण्ड कुमाऊनी फिल्म धरती म्यर कुमाऊं मैं मचाई धुम

कुमाऊनी फिल्म धरती म्यर कुमाऊं मैं मचाई धुम

113
0
Google search engine

ब्यूरो चीफ  अजय अनेजा

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड़ पहुंचे फिल्म “धरती म्यर कुमाऊं की” के डायरेक्टर जयश्रीकिशन नौटियाल ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि उनकी ये फिल्म उत्तराखंड विशेष कर कुमाऊं क्षेत्र की रोजगार व स्वास्थ्य समस्याओं को उजागर करती है। साथ ही ये फिल्म उत्तराखंड के नौजवानों को एक संदेश भी देती है कि हम कहीं और किसी भी मुकाम पर पहुंच जाए, लेकिन हमें अपने पैतृक क्षेत्र से हमेशा जुड़ाव रखना चाहिए और हर सम्भव उसके विकास के बारे में सोचना चाहिए।

फिल्म डायरेक्टर जयश्रीकिशन नौटियाल ने बताया कि कम बजट की उनकी फिल्म “धरती म्यर कुमाऊं की” इस समय हल्दूचौड़, रामनगर, रूद्रपुर और काशीपुर के मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में चल रही है और जल्द ही इसे कुमाऊं के साथ साथ पूरे उत्तराखंड के सिनेमाघरों में चलाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि फिल्म “धरती म्यर कुमाऊं की” पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं खासकर हमारी महिलाओं को प्रसव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की सही व्यवस्था ना होने के कारण लाने-लेजाने में आने वाली समस्या को उजागर किया गया है। वहीं दर्शकों को भी इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें इस फिल्म की कहानी से काफी शिक्षाप्रद जानकरी मिल रही है।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here