अजय अनेजा ब्यूरो चीफ
लालकुआं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देश में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में हल्दुचोड़ं चौकी प्रभारी गौरव जोशी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के द्वारा तीन गठित कर सुभाष नगर बैरियर में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 01 BG1996 अभियुक्त जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी लालपुर गुरुद्वारा वाली गली किच्छा जिला उधम सिंह नगर को 122.36 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया वही अभियुक्त के विरुद्ध 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई वही पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक किच्छा से खरीद कर हल्द्वानी में शोएब नामक व्यक्ति को देने जा रहा था जिसकी गहनता से जांच की जा रही है अंतरराष्ट्रीय बाजार में उक्त स्मैक की कीमत लगभग 36 लख रुपए बताई जा रही है वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जाएगा और जो भी नशा बेचता हुआ या नशे का कारोबार करता हुआ पाया जाएगा उसे जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजना ही उनकी मुहिम में शामिल है पुलिस टीम में मुख्य रूप से एसओजी प्रभारी संजीत राठौर एवं हल्दुचौङ चौकी प्रभारी गौरव जोशी कांस्टेबल अनिल शर्मा कांस्टेबल रामचंद्र प्रजापति एवं सोग से कांस्टेबल संतोष बिष्ट कांस्टेबल चंदन बिष्ट शामिल थे