रंजीत संपादक
दिनांक 13.10.2024 को श्रीमती चंद्रकला पत्नी श्री भूरा निवासी राजकीय उद्यान फॉर्म सिडकुल पंतनगर जनपद उधम सिंह नगर mob no 9536703650 ने उपस्थित चौकी सिडकुल आकर अंकित कराया कि मेरी पुत्री कुमारी कुमकुम जो दिनांक 11.10.24 को सायं 5:00 बजे घर से बिना बताये कही चले गयी है जो अभी तक वापस नहीं आयी हैं, मेरी पुत्री दिमाग से कमजोर है l हुलिया – लंबाई लगभग 4 फीट 6 इंच रंग सांवला,
पहनावा काला पेंट और नीली टॉप पहनी है
उम्र 13 वर्ष* यादि किसी भी सदस्य को इस बालिका के बारे में कोई जानकारी हो तो मुझ प्रभारी निरीक्षक पंतनगर को मेरे मोबाइल नम्बर 9411112902 पर सूचना देने की कृपा करे।