रंजीत संपादक
रुद्रपुर। रुद्रपुर का सबसे व्यस्ततम मार्ग काशीपुर बाईपास रोड जहाँ अनेको स्कूल व व्यापारियों के बड़े बड़े प्रतिष्ठान है, जिसके सड़क चौड़ीकरण को लेकर लम्बे समय से कयास लगाये जा रहे थे, वही दीपावली से पहले नगर निगम द्वारा निशान लगाने की कार्यवाही की गई थी, चूकि हिन्दुओ का सबसे बढ़ा त्यौहार दीपावली को देखते हुऐ किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई थी जिससे व्यापारी का व्यापार बाधित न हो।
वही अब दीपावली का त्यौहार बीत जाते ही काशीपुर बाईपास रोड स्थित व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक शिव अरोरा के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की ओर कम कम नुकसान के साथ काशीपुर बाईपास सड़क निर्माण का कार्य हो ऐसी अपनी बात रखी।
वही विधायक शिव अरोरा ने सभी व्यापारियों की बात को प्रमुखता से सुना।
विधायक शिव अरोरा ने मंगलवार को अपने आवास पर मीडिया के माध्यम से स्पष्ट किया कि काशीपुर बाईपास जो रुद्रपुर का सबसे व्यस्ततम मार्गो मे से एक है, जहाँ घंटो घंटो पब्लिक को जाम से जूझना पड़ता है। उसको लेकर उनका पहले दिन से बहुत स्पष्ट कहना है काशीपुर बाईपास रोड का निर्माण कार्य होना चाहिए जिससे आम जनता को जाम से निजाद मिले सके ओर साथ ही साथ व्यापारियों का भी कम से कम नुकसान हो।
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा काशीपुर बाईपास जो वर्तमान मे एक साइड 15 से 20 फिट चौड़ा है जिस कर के लोग जाम की समस्या से जूझ रहे है।
विधायक शिव अरोरा व महापौर विकास शर्मा ने प्रस्ताव दिया 60- 60 फिट चौड़ा सड़क कुल 120 फिट निर्माण होना चाहिए, जिसमे कम से कम व्यापारियों के नुकसान के सड़क निर्माण का कार्य किया जा सके। विधायक अरोरा ने जानकारी दी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकासरूपी सोच के अनुरूप इसके निर्माण कार्य हेतु धनराशि भी जारी हो चुकी है, जिसको देखते हुऐ कार्य अगले कुछ दिनों मे आरंभ किया जायेगा। जिसके बाद रुद्रपुर की जनता को अगले कुछ माह मे काशीपुर बाईपास रोड की तस्वीर बदली हुई नजर आयेगी रोड निर्माण कार्य से व्यापारियों के व्यापार भी बढ़ेगे साथ ही आम जनमानस को घंटे लगने वाले जाम से भी निजात मिली।
जहाँ तक माननीय उच्च न्यायालय की बात हम सब उनका सम्मान करते है। माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुसार अनुपालन किया जायेगा।
वही काशीपुर बाईपास रोड निर्माण कार्य मे आ रहे उस समय की नगर पालिका द्वारा आवंटित दुकानो मे अपनी आजीविका चला रहे व्यापारियों के पुनर्वास हेतु मेयर विकास शर्मा, जिला प्रशासन, नगर आयुक्त के साथ सहमति बनी है।