Home उत्तराखण्ड मोतीपुर मे आयोजित अखण्ड नाम सकीर्तन मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा

मोतीपुर मे आयोजित अखण्ड नाम सकीर्तन मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा

116
0
Google search engine

 

रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा के मोतीपुर मे आयोजित अखण्ड नाम सकीर्तन मे शामिल हुऐ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा।

विधायक शिव अरोरा ने मोतीपुर अखण्ड नाम कीर्तन मे पहुंचकर राधा कृष्ण के चरणों मे नमन कर आशीर्वाद लिया।

वही सकीर्तन करने आये भजन मंडली के साथ विधायक शिव अरोरा ने राधा नाम पर भक्तिमय वातावरण मे झूमते नजर आये।

विधायक शिव अरोरा बोले अखण्ड नाम सकीर्तन से उनका विशेष लगाव है ओर क्षेत्र मे होने वाले सकीर्तन मे अक्सर शामिल होते आ रहे है बिना रुके दिन रात चलने वाले सकीर्तन की भव्यता दिव्यता देखते ही नजर आती है, हमारे बंगाली समाज के लोगो मे इसकी विशेष महत्व है, सकीर्तन का श्रवण मात्र से मन मे शांति की अनुभूति होती है, अपने आराध्य से जुड़ने का यह एक बेहतर माध्यम है।

इस दौरान आयोजन कमेटी द्वारा विधायक अरोरा को अगवस्त्र भेट कर स्वागत किया गया

इस दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, अमित नारंग, जगजीत घुम्मन, सुरजीत कीर्तनिया, विमल दास, प्रभुजोत, अजीत पाल, रामप्रकाश, सूरज सिंह, निमाई सरकार व अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here