Home उत्तराखण्ड अटरिया मेले के मीडिया प्रभारी बने बरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र राठौर

अटरिया मेले के मीडिया प्रभारी बने बरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र राठौर

115
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। अटरिया माता का डोला दिनांक 5 अप्रैल प्रातः 11 बजे रम्पुरा से जगतपुरा अटरिया मंदिर को प्रस्थान करेगा वही उसके उपरांत अटरिया मेला का आरंभ हो जाएगा। इससे पूर्व आज श्री अटरिया देवी वेष्णो धर्म सभा(रजि.) की अध्यक्ष/महंत पुष्पा देवी व सचिव अरविंद शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र राठौर को नियुक्ति पत्र सौप कर अटरिया मेले का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है और महंत पुष्पा देवी ने बताया कि हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी अटरिया मेले का आरंभ बहुत ही धूमधाम से किया जा रहा है, अटरिया माता का डोला दिनांक 5 अप्रैल प्रातः 11 बजे रम्पुरा से जगतपुरा अटरिया मंदिर को प्रस्थान करेगा वही अरविंद शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र राठौर को इस बार मेले के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी गयी है श्री राठौर शहर के वरिष्ठ पत्रकार हैं व काफी लम्बे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं जिसको देखते हुए इस वर्ष नरेंद्र राठौर को मेले व मन्दिर का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वही नरेन्द्र राठौर ने महंत पुष्पा देवी, सचिव अरविन्द शर्मा व अन्य मेला प्रबंधक कमेटी को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर अध्यक्ष/ महंत माता पुष्पा देवी सह प्रबंधक पंकज गौड़। उपाध्यक्ष दीपा शर्मा सुनीता शर्मा वीरेंद्र शर्मा समेत मन्दिर कमेटी के अनेकों लोग मौजूद रहे

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here