रिपोर्टर/ कविता
जैसे कि आप जानते हैं हमारे राज्य उत्तराखंड के मुख्य मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का निर्देश है कि उत्तराखंड नशा मुक्ति राज्य बनाना है
इसी क्रम में आज आबकारी विभाग के टीम के द्वारा ताबड़तोड़ अवैध शराब के अड्डों पर कार्रवाई की गई सितारगंज के बसाकर क्षेत्र के बारकोली वन रेंज में 03 अवैध शराब कि भट्टी नष्ट कर के 60 लीटर जप्त किए गए इसी के साथ 400 लीटर लहान को भी नष्ट किया गया
उपरोक्त मामलों में 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना जारी है
आबकारी निरीक्षक
लालाराम बृजेश जोशी. महेंद्र सिंह बिष्ट ऊपर आबकारी निरीक्षक जीना
देवेंद्र कुमार
जगदीश कुमार तथा अन्य तमाम टीम के सदस्य उपस्थित रहे