Home उत्तराखण्ड श्रीकृष्ण जन्महोत्सव पर कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, विधायक बोले सनातन संस्कृति...

श्रीकृष्ण जन्महोत्सव पर कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, विधायक बोले सनातन संस्कृति हमारी ताक़त

267
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक

रुद्रपुर। भगवान श्री कृष्ण जन्महोत्सव पर रूद्रपुर विधानसभा में जगह जगह आयोजित कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा ने की शिरकत, विधायक बोले नंद के गोपाल भगवान कृष्ण के जन्महोत्सव पर पूरा रुद्रपुर भक्तिमय वातवरण में नजर आया जिसमे सभी मंदिर भगवान कृष्ण के जन्महोत्सव पर भव्य दिव्य रूप से सजे नजर आये। वही विधायक शिव अरोरा ने एलॉन्स सोसायटी की ओर से आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें उनका स्वागत सत्कार हुआ। , साथ ही आवास विकास शिवमंदिर, मैट्रोपोलिस सोसायटी, कौशल्या सोसायटी की ओर से आयोजित हुए कृष्ण जन्महोत्सव कार्यक्रम में भी विधायक शिव अरोड़ा शामिल हुए। उन्होंने कहा निश्चित रूप से भगवान कृष्ण की लीला का वर्णनन युगों युगों से गीता पुरणो में लिखा है , पूरा देश भगवान कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया उनकी कृपा से आज भारत वर्ष विश्व मानचित्र में एक अलग पहचान बनाता जा रहा है भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। वही विधायक बनने के बाद से हमारे प्रयासों से रुद्रपुर में अनेको योजनाए आने वाले समय मे धरातल पर नजर आने लगेगी। विधायक शिव अरोरा ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई और कहा भगवान की कृपा समस्त क्षेत्रवासियों पर बनी रहे ओर हमारी सनातन संस्कृति इसी प्रकार मजबूत होकर आगे बढ़ती रहे। इस दौरान राजेश डाबर, राजकुमार चौधरी, राजकुमार मुंजाल, हरीश मुंजाल, दिवाकर पांडेय, राजेश जग्गा, उमेश पसरीचा, अनमोल विर्क, सुशील गाबा, मनोज मदान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here