रंजीत सम्पदक
रूद्रपुर। आवास विकास मुख्य मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री लगाये जाने लोग भड़क उठे। कांग्रेसियों और स्थानीय व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण रूकवा दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क को डामरीकृत या सीसी सड़क बनाये जाने की पुरजोर मांग की।
बृहस्पति देव मंदिर से शिव मंदिर होते हुए पुलिस लाईन तक आवास विकास मुख्य मार्ग इंटर लॉकिंग टायल से निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने की भनक लगने पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा सहित तमाम कांग्रेसी और आवास विकास के लोग भड़क उठे। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य रूकवा दिया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि बीस साल के बाद इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यह आवास विकास का मुख्य मार्ग है जिसमें हजारों लोगों की आवाजाही होती है। यह सड़क आवास विकास की लाईफ लाईन है। दो दशक बाद इसकी सुध ली गयी है लेकिन इसके निर्माण के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। इंटर लॉकिंग टायल सड़क को जिस तरह से घटिया सामग्री के साथ बनाया जा रहा है उससे यह सड़क कुछ माह भी चलना मुश्किल है। इस दौरान सभी ने एक स्वर में मुख्य सड़क को डामरीकृत या फिर सीसी सड़क निर्माण की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक विधायक या लोनिवि के अधिकारी मौके पर आकर समस्या समाधान नहीं करवाते तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया जायेगा। प्रदर्शनकारियों ने मामले को लेकर बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे आवास विकास स्थित शिव शक्ति मंदिर में स्थानीय लोगों की बैठक बुलाने और आंदोलन की रणनीति बनाने का निर्णय लिया।
विरोध करने वालों में कांग्रेस नगर महामंत्री सुनील आर्य, पूर्व सभासद शीला कक्कड़ इदरीश गोला, अनिल साहनी, अरविंद मामू, संजय गुप्ता, आनंद सिंह, रामेश्वर, पुष्कर सिंह बोरा, साहिल कक्कड़, मदन गगनेजा, राम चन्द्र सागर, लखविंदर बेदी, प्रवेश कुमार, अल् बिहारी, राम स्वरूप, गोपाल भसीन, परमजीत सिंह, जगदीश कुमार, रिक्की गुप्ता, सुबेदार सिंह रावत, नवीन सिंह, छोटे लाल, बाबू विश्वकर्मा आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।