Home उत्तरप्रदेश  ऊधम सिंह नगर के खिलाड़ियों ने जीते 54 पदक। ओवरऑल चैंपियनशिप में...

 ऊधम सिंह नगर के खिलाड़ियों ने जीते 54 पदक। ओवरऑल चैंपियनशिप में प्राप्त किया दूसरा स्थान।

44
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की और से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, गौलापार में आयोजित हुई दो दिवसीय राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर के खिलाड़ियों ने कुल 54 पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जानकारी देते हुए जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के नेतृत्व में आयोजित हुई दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 11 जनपदों के 328 खिलाड़ियोंने विभिन्न स्पर्धाओं में अपना जौहर दिखाया। जिसमें जनपद उधम सिंह नगर के लगभग 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए 28 स्वर्ण, 16 रजत एवं 10 कांस्य पदक सहित कुल 54 पदक अर्जित कर जनपद का मान बढ़ाया। एवम नैनीताल जिले ने 36 स्वर्ण, 24 रजत, 16 कांस्य पदक सहित 76 पदक जीते।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे जनपद के खिलाड़ियों ने पिछले कई वर्षों से राज्य, राष्ट्रीय, एशियन सहित अनेकों प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका श्रेय जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के महासचिव ऋषि पाल भारती एवं उनकी टीम को जाता है।
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी सृष्टि वशिष्ठ, धृति कपूर, शिवान्या, वेद प्रसाद, नमीश कै.सी, देव, प्रज्ञान बिष्ट, मिनकू ठाकुर, अमन, सोनम, तनिश, आरव छाबड़ा, करमजीत सिंह, सिद्धांत गौतम, बबीता अधिकारी, मयंक दानू, जय लोहनी, निखिल घई, किशोर, लवली, कोमल, हर्ष वर्धन, सुजल, शिवम्, कुशाग्र तिवारी, आरव चंदेल, आराध्या । रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अंशिका शर्मा, साक्षी, लवली, क्रांति चंद, समरवीर, योगी राजपूत ईशा कौर, मडोना राणा, विशेष चौहान, रौनक शर्मा, गुरप्रीत कौर, आस्था राणा, अबीर भटनागर, प्रखर जोशी एवं कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में वैष्णवी, अभिनव, मडोना राणा, शिवांश, लक्ष्य परगाई, कर्णिका कांडपाल शामिल रहे। और आगे महासचिव भारती ने बताया कि राज्य प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को दिनांक 19 से 23 दिसंबर 2025 तक हल्द्वानी के आईजीआई स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में आयोजित होने वाली अंडर 08 से अंडर 18 आयु वर्ग की राष्ट्रीय जु-जित्सू चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

इस मौके पर जिला डीएसओ जानकी कार्की, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के पदाधिकारियों सिहान किशोर सिंह, जॉनी हीराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, कृष्ण चौहान, कृष्ण साना, बलवंत सिंह, विक्रम सिंह, नरेंद्र सिंह, कंचन बसेरा, रूनू शर्मा, कमल सिंह, जय प्रकाश, हैप्पी सिंह, गुलशन कुमार, मिनकु ठाकुर, वसीम खान, सतनाम चावला, सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here