रंजीत सम्पदक
जनपद उधमसिंहनगर महोदय के नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर के निकट पर्यवेक्षण में SSI अनिल जोशी तथा पुलिस कर्मियों द्वारा दौराने वाहन चेकिंग सूतमिल तिराहा नादेही रोड से करीब 50 मीटर की दूरी जसपुर पर दिनांक 08.10.2023 को करीब 16. 10 बजे अभियुक्त मोहम्मद अरमान पुत्र बाबू हुसैन निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर को मय 01 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट तथा 7.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर कोतवाली जसपुर में एफआईआर नं0 415/23 धारा 8/21/60 NDPS ACT बनाम मोहम्मद अरमान उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।