रंजीत संपादक
आरिन्दा दीपक भाटिया पुत्र स्व0 रामचन्द्र भाटिया निवासी EWS 351 आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत को अज्ञात महिला द्वारा घर मे घुसकर जान से मारने की नीयत से हथौडे से वार कर वादी की माता को गम्भीर रुप से घायल कर देने के सम्बन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प मे मु0 FIR N0 – 195/2023 U/S 452/307 IPC का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 नीमा बोहरा के सुपुर्द की गयी ।
उरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्ता की शीघ्र गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य मे जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक अपराध एंव यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे उ0नि0 नीमा बोहरा , कानि0 784 दिनेश चन्द , कानि0 120 राकेश खेतवाल , कानि0 179 महेन्द्र डंगवाल , कानि0 740 पंकज सजवाण की टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा से लगातार लगभग 500 सीसीटीवी कैमरो की फूटेज को देखा गया तथा मुखबिर भी मामूर किये गये काफी कडी मेहनत के फलस्वरुप आज प उ0नि0 नीमा बोहरा मय गठित टीम उपरोक्त के द्वारा घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्ता रवलीन कौर पत्नी श्री रमनदीप सिंह निवासी मकान नं0-ई0डब्लू0एस0 461 आवास विकास जगतपुरा रोड नियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप उधमसिंह नगर उम्र 32 वर्ष को उसके घर मकान नं0-ई0डब्लू0एस0 461 आवास विकास जगतपुरा रोड नियर शिव मंदिर से गिरफ्तार किया गया ।