रंजीत संपादक
वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना में अभियुक्त के निवास स्थान शाहू फार्म पिपरिया थाना गजरौला जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश से कल दिनांक 12.06.2025 को किया गिरफ्तार l
घटना का संक्षिप्त विवरण* थाना ट्रांजिट कैंप में दिनॉक 28.07.2024 को वादी मुकदमा हरिओम पुत्र देवी दयाल निवासी वनखंडी फेस 1 जनपद रोड थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर की तहरीर में कि उसकी पुत्री काजल को विक्की पुत्र गौतम मंडल निवासी उपरोक्त द्वारा अपने दो साथियों के। साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू से वार कर घायल कर दिया । अभियोग में अभियुक्त विक्की उपरोक्त व इसका साथी अनूप राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था परन्तु अभियुक्त प्रताप उपरोक्त घटना के दिन से फरार चल रहा था । अभियुक्त विक्की व अनूप राय के विरुद्ध आरोप पत्र संख्या 204/2024 दिनांक 22.10.24 को माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है । तथा अभियुक्त प्रताप के विरुद्ध पार्ट पेंडिंग विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना में इसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।