Home अपराध तेजी व लापरवाही से टुकटुक को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस...

तेजी व लापरवाही से टुकटुक को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

163
0
Google search engine

वादी  प्रमोद साहनी निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी जिसमें उसके ‌द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.08.2024 को कार UP 25DP6168 XUV के चालक सचिन यादव द्वारा उपेक्षापूर्व व उतावलेपन में तेजी व लापरवाही से अपने वाहन को चलाकर सवारी से भरे टुकटुक पर जोरदार टक्कर मारकर 05 महिला व 01 पुरुष को घायल कर दिया जिसमें दौराने उपचार 03 महिला व टुकटुक चालक की मृत्यु हो गयी इस सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैम्प पर मुO FIR NO-217/2024 धारा 105/1258/281 BNS पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक भारत सिह द्वारा स्वंय ग्रहण की गयी।

पुलिस के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर महोदय एवं एएसपी / क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदया के पर्यवेक्षण में मुझ निरीक्षक द्वारा, उतावलेपन में तेजी व लापरवाही से अपने वाहन से सवारी से भरे टुकटुक पर जोरदार टक्कर मारकर 05 महिला व 01 पुरुष को घायल करने सम्बन्धी अपराध में साक्ष्य संकलन व गवाही गवाहन के आधार पर अभियुक्त सचिन यादव पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी मकान न० 240 चौपला सिविल लाईन थाना ईज्जत नगर बरेली को इसके जुर्म धारा 105/125(B)/281 BNS से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में सब जेल हल्‌द्वानी भेजा गया ।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here