रंजीत संपादक
थाना हाजा पर वादी मुकदमा श्री सुरेश शर्मा पुत्र टीका राम निवासी वार्ड नं0-03 ट्राजिट केम्प जिला ऊधमसिंहनगर के द्वारा लिखित को पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा निवासी ट्रांजिट कैम्प व अन्य द्वारा समय 21.00 बजे घर में घुसकर गाली गलौच मारपीट व अवैध हथियारो से लेंस होकर तमंचे से उसके बेटे परजान से मारने की नियत से फायर कर देने विषयक लाकर दाखिल की, दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR.NO-341/24 धारा-109/190/191(2)/324(4)/333/351 (2) BNS बनाम पवन शर्मा आदि के विरूद्ध अभियोग
पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ०नि० महेश काण्डपाल के सुपूर्द की गयी। अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थानाध्यक्ष ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण कर मुखवीर की सूचना परl
दिनांक-0412.2024 को अभियोग से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा निवासी वार्ड नं-06 जगतपुरा आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधमसिह नगर को लालपुर थाना किच्छा क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल श्रीकृष्ण से प्रातः समय-07.30 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई दौराने पूछताछ वादी व प्रतिवादी के मध्य स्क्रैब कारोबार से अर्जित पैसो को लेन-देन को लेकर आपस में मनमुटाव होना प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया तथा स्क्रैब कारोबार से वादी द्वारा प्रतिवादी को अलग कर दिया गया जिस कारण वह वादी मुकदमा से रंजिश रखने लगा जिस कारण दिनांक 30.11.2024 को नशे में अपने साथी सूरज मिस्त्री के साथ जाकर वादी के घर में घुसकर लड़ाई-झगड़ा मारपीट होने पर उत्तेजित होकर मेरे द्वारा स्वंय अपनी 32 बोर पिस्टल से पवन कुमार के उपर फायर कर दिया था जिससे पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा के बाँये टखने में गोली आर-पार हुई है मै और सूरज मिस्त्री अत्यधिक नशे में थे। मै फायर कर सूरज मिस्त्री के साथ चले गया गोली मुझे कैसे लगे मुझे कुछ याद नही है न ही मुझे जानकारी है कि मुझे कौन अस्पताल लेकर आया। मेरे दोस्त सूरज मिस्त्री के पास भी तमंचा था