Home अपराध थाना गदरपुर पुलिस और फायर बिग्रेड गदरपुर की त्वरित कार्यवाही से ट्रकों...

थाना गदरपुर पुलिस और फायर बिग्रेड गदरपुर की त्वरित कार्यवाही से ट्रकों में लगी आग पर पाया काबू।

140
0
Google search engine

रंजीत संपादक

थाना गदरपुर में नियुक्त दिवासाधिकारी उ0नि0 मुकेश मिश्रा के निजी फोन पर कॉलर द्वारा कॉल कर सूचना दी कि मोतियापुर से आगे मैन हाईवे माइनिंग चैकिंग पोस्ट के पास एक डम्पर में आग लगी है। उपरोक्त सूचना पर थाना हाजा से उ0नि0 मुकेश मिश्रा मय वाहन सरकारी यू0के007 जी0ए04984 मय चालक शिवराज सिंह चीता मोबाईल कर्म0गण व थाने में मौजूदा फायर युनिट FM दीपक सिंह बिष्ट , फायर मैन सुजीत काला, फायर मैम 606 संतोष कुमार मो0 नं0 चालक अभिमन्यु राठौर मय वाहन सरकारी फायर ब्रिगेड यू0के0 07 जी0ए03029 के मौके पर पहुंचे तो मोतियापुर हाईवे की तरफ 30 मीटर आगे माईनिंग कैलाश रिवर बैड मिनरल्स चैक पोस्ट से सामने मैन रोड पर एक वाहन डम्पर 10 टायरा रजि0 नं0 UK06CB7940 रंग नीला तथा एक 12 टायरा वाहन घोड़ा रजि0 नं0 UP25 FT-0815 रंग केसरी जो कि रोड किनारे अवस्थित तथा आग लगने की अवस्था में खड़े थे, दोनों वाहनों के केबिल तथा इंजनों से आग की लपटे निकल रही थी। जिसके सामने स्थानीय लोग तथा राह चलते लोगो की काफी भीड़ इक्ठ्ठी थी। फायर सर्विस युनिट तथा स्थानीय पुलिस की तत्काल कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया। दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित है। कोई जनहानि नही हुई। स्थानीय लोगो तथा मौजूद लोगो से वाहनों में आग के संबन्ध में जानकारी ली गयी तो प्रथम दृष्टया वाहन 10 टायरा डम्पर के स्टेरिंग रॉड टूट जाने से वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े घोड़ा वाहन 12 टायरा से रगड़ने के कारण आग लगना बताया गया जा रहा है। आग लगने के स्पष्ट कारणों की जांच की जायेगी। मौके से भीड़ को हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारु की गयी। कोई जनहानि नही हुई है।

 

👇

विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9411340800

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here