Home उत्तराखण्ड रुद्रपुर क्षेत्र में हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में शामिल 02...

रुद्रपुर क्षेत्र में हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में शामिल 02 अपराधियों को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने किया गिरफ्तार।

191
0
Google search engine

रंजीत संपादक

ट्रांजिट कैंप निवासी प्रेमपाल पुत्र श्री नेतराम ने थाना ट्रांजिट कैंप में लिखित सूचना दी कि 24 मई 2025 की रात लगभग 10:30 बजे श्मशान घाट शराब ठेके के पास कुछ अज्ञात लड़कों ने उन्हें घेर लिया और हथियारों से लैस होकर उनकी गर्दन पर तमंचे की बट और लात-घूसों से पिटाई की। जाते-जाते उन्होंने अपने तमंचों से गोलियां भी चलाईं। इस सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में एफआईआर संख्या 155/2025, धारा 115(2)/131/191(2)/191(3)/351(2)/352 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर अभियुक्तों की तलाश तेज की गई। दिनांक 27 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान से रात 10:10 बजे 02 अभियुक्तों को 03 अवैध तमंचों और 06 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम (सभी का आपराधिक इतिहास है):*

➡️बंटी कोली पुत्र महावीर कोली, निवासी निकट कटोरी मंदिर, रामपुरा, वार्ड नं. 23, थाना कोतवाली रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर, उम्र 25 वर्ष।

➡️प्रथम पाल सिंह पुत्र रणधीर पाल सिंह, निवासी मझना, थाना नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद (फतेहगढ़), उम्र 20 वर्ष, वर्तमान निवासी रेलवे स्टेशन के सामने डिबडिबा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर (उ.प्र.)।

 

1 विधि विवादित किशोर

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी:*

➡️ महेश कांडपाल

➡️ उप निरीक्षक अकरम अहमद

➡️ अपर उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश

➡️अपर उप निरीक्षक हरदेश परिहार

➡️हेड कांस्टेबल अनिल कुमार

➡️कांस्टेबल जगमोहन गौड़

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here