Home अंतरराष्ट्रीय रविंद्र नगर छठ घाट पर उगते सूरज को अर्घ्य देकर सूर्य भगवान...

रविंद्र नगर छठ घाट पर उगते सूरज को अर्घ्य देकर सूर्य भगवान की उपासना कर समस्त क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि की कामना

111
0
Google search engine

रंजीत संपादक

 रुद्रपुर। लोक आस्था सूर्य उपसना के महापर्व छठ पूजा का आज प्रातः सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर छठ पूजा व्रत पूर्ण हुआ।

वही रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने भी रविंद्र नगर स्थित छठ घाट (धोबी घाट ) पर छठ व्रती माता बहनो के साथ पानी मे खड़े होकर सूर्य भगवान की उपासना की, विधायक ने उगते सूरज को दूध चढ़ाकर समस्त क्षेत्रवासियो के सुख व समृद्धि की कामना की।

विधायक बोले छठी माई की कृपा सभी पर बनी रहे सभी सुखमय जीवन व्यतीत करे प्रफुलित हो एवं रुद्रपुर क्षेत्र विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़े।

विधायक शिव अरोरा बोले पूर्वांचल समाज का यह लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का खासा विशेष महत्व है हमारी माता बहने नाहये खाये के साथ इस व्रत की शुरुआत करती है ओर दो दिन निर्जल रह कर इस कठिन व्रत को रखती है, वही आज उगते सूरज को अर्घ्य के साथ यह व्रत पूर्ण हुआ,

 विगत कई वर्षो से विधायक स्वयं रविंद्र नगर छठ घाट पर उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ माई की पूजा करते आ रहे है। उन्होंने कहा छठ पूजा के अवसर पर उनका क्षेत्र मे जहाँ भी जाना हुआ वहाँ पर सभी लोग पूरे परिवार के साथ भक्तिमय आनदमय वातवरण मे नजर आये यह इस पर्व की खासियत एवं पवित्रा को बताता है। वही विधायक अरोरा ने सभी को छठ महापर्व की शुभकामनायें दी।

इस दौरान एडवोकेट दिवाकर पाण्डेय, दुर्गेश मौर्य, दिनेश गुप्ता, वीरेंद्र तिवारी, नन्दलाल, राजेश कुमार, संतोष पाल,पिंटू पाल, सुनील यादव मनोज मदान, मयंक कक्कड़, अभिषेक, फुदेना साहनी, पार्षद विष्णु सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here