रंजीत संपादक
उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 व तत्क्रम में उत्तराखण्ड पंचायतीराज (संशोधन) अध्यादेश, 2025 की धारा 10-क के साथ पठित उत्तराखण्ड ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, 2025 के अन्तर्गत जिला ऊधमसिंह नगर की क्षेत्र पंचायत (खण्ड) सितारगंज की स्तम्भ 3 में उल्लिखित ग्राम पंचायतों को, प्रधान पदों के निर्वाचन हेतु उनके सम्मुख स्तम्भ 4 में अंकित श्रेणी के लिए आरक्षित किया जाता है:-
लिस्ट जारी👇