Home उत्तराखण्ड रुद्रपुर नगर निगम ने पेश की मिसाल, ‘जीरो वेस्ट’ थीम पर मनाया...

रुद्रपुर नगर निगम ने पेश की मिसाल, ‘जीरो वेस्ट’ थीम पर मनाया गणतंत्र दिवसदस सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित

43
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर । नगर निगम रुद्रपुर द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक अनूठी और पर्यावरण-संवेदनशील पहल करते हुए फ्जीरो वेस्ट इवेंटय् का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से निगम ने न केवल देशभक्ति का संदेश दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित की।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर विकास शर्मा, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल सहित समस्त वार्ड पार्षद, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर, निगम अधिकारी और बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता इसकी ‘शून्य अपशिष्ट’ अवधारणा रही। कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह प्लास्टिक-मुक्त रखा गया और सजावट के लिए केवल प्राकृतिक फूलों का उपयोग किया गया। कचरे के निस्तारण के लिए आयोजन स्थल पर ट्विन बिन (गीला और सूखा कचरा) की समुचित व्यवस्था की गई थी। साथ ही, कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न होने वाले अपशिष्ट के पृथक संग्रहण एवं परिवहन हेतु अलग-अलग कम्पार्टमेंट वाले विशेष कचरा वाहनों की तैनाती की गई थी, ताकि कचरे को स्रोत पर ही अलग कर उसका सही प्रबंधन किया जा सके।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने अपने विजन को विस्तार से साझा किया। उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य रुद्रपुर को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश का नंबर-1 और एक आदर्श शहर बनाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में रुद्रपुर विकास और स्वच्छता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। महापौर ने जोर देकर कहा कि ‘जीरो वेस्ट’ केवल एक आयोजन की थीम नहीं बल्कि एक जीवनशैली होनी चाहिए। उन्होंने नागरिकों से आ“वान किया कि जिस तरह हम अपने घर को साफ रखते हैं, उसी तरह शहर को अपना घर मानकर उसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के संसाधनों और प्रयासों को तभी पूर्ण सफलता मिलेगी जब इसमें प्रत्येक नगरवासी की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता सुनिश्चित होगी।

नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने मौलिक कर्तव्यों का स्मरण कराते हुए कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण हमारी बुनियादी जिम्मेदारी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों पर ही कचरे का पृथक्करण शुरू करें, ताकि शहर को गंदगी मुक्त बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले 10 सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण मित्रें को महापौर और नगर आयुक्त द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। यह पहल पर्यावरण मित्रें के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने के उद्देश्य से की गई। इस मौके पर एसबीएम विशेषज्ञ मयंक कुमार ने जीरो वेस्ट इवेंट की तकनीकी बारीकियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जब कचरा अपने निर्धारित बिन में डाला जाता है, तो वह केवल अपशिष्ट न रहकर प्रसंस्करण के बाद एक उपयोगी संसाधन बन जाता है, जिससे अर्थव्यवस्था और पर्यावरण दोनों को लाभ होता है। कार्यक्रम के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भविष्य के सभी निजी और सार्वजनिक आयोजनों को ‘जीरो वेस्ट’ के रूप में आयोजित करने तथा घरों में ट्विन बिन का उपयोग करने की सामूहिक शपथ ली।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here