Home अपराध मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरती रूद्रपुर पुलिस ऊधमसिहनगर

मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरती रूद्रपुर पुलिस ऊधमसिहनगर

120
0
Google search engine

रंजीत संपादक

गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 15.12.2024 तक 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार व सुश्री नीहारिका तोमर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रुद्रपुर उधम सिंह नगर महोदय/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के दिशा- निर्देशन मे ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा आज दिनाँक 8/11/2024 को कोतवाली रूद्रपुर और थाना ट्रांजिट कैंप में जाकर गुमशुदाओ की तलाश हेतु भौतिक सत्यापन किया गया और गुमशुदा बच्चों के परिवार से मिलकर उनके बारे में जानकारी की और थाना ट्रांजिट कैम्प में क्रमांक संख्या 83 दिनांक 16/2/2024 को गुमशुदा सूरज उम्र 22 वर्ष पुत्र मक्खन सिंह निवासी मछली मार्केट थाना ट्रांजिट कैंप से गुमशुदा था जिसकी पूरी जानकारी प्राप्त की सूरज जो 9 महीने से गुमशुदा था तो आपरेशन स्माइल टीम द्वारा सूरज के आधार कार्ड को रन में लागाया गया और मोबाइल फोन सर्वलाश में लगाकर लोकेशन में लगाकर और गुमशुदा के फोटो जगह जगह पर चस्पा किया गया और इस तरह गुमशुदा सूरज का लोकेशन हरिद्वार में आया जिसमें टीम द्वारा सूरज को बरामद कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिवार द्वारा आपरेशन स्माइल टीम का आभार व्यक्त किया

टीम

1- *प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज 2-अ0उ0निरीक्षक अमित कुमार,3-हेड कांस्टेबल 296 सुभाष चंद्र,4-कांस्टेबल 10 20 राकेश खेतवाल ,5-महिला कांस्टेबल 87 ममता मेहरा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर ऊधमसिहनगर नगर*

💐💐💐💐💐💐💐💐💐*

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here