Home उत्तराखण्ड रुद्रपुर: खेल की भावना के साथ सजीव हुआ स्वर्गीय सकूल सक्सेना मेमोरियल...

रुद्रपुर: खेल की भावना के साथ सजीव हुआ स्वर्गीय सकूल सक्सेना मेमोरियल T20 टूर्नामेंट का रोमांचक समापन

79
0
Google search engine

रंजीत संपादक

जैन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय सकूल सक्सेना मेमोरियल T20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को हर्ष और जोश के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और स्वर्गीय सकूल सक्सेना के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।फाइनल मैच में आर के 11 और सेमफोर्ड काशीपुर के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सेमफोर्ड काशीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 158 रन बनाए। इसके जवाब में आर के 11 ने 17 ओवर में ही 6 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। इस अद्भुत प्रदर्शन में आर के 11 के खिलाड़ी हारून ने निर्णायक भूमिका निभाई, जिन्होंने शानदार नाबाद 94 रन बनाकर “मैन ऑफ द मैच” और “मैन ऑफ द सीरीज” का खिताब जीता।टूर्नामेंट के विजेता आर के 11 को 71,000 रुपये और उपविजेता सेमफोर्ड काशीपुर को 31,000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका राजेंद्र सिंह और सत्येंद्र मिश्रा ने निभाई, जबकि स्कोरर राहुल सिंह ने अपनी जिम्मेदारी को कुशलता से निभाया। लायंस क्रिकेट अकादमी के हेड कोच नवीन टम्टा की देखरेख में यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने उद्बोधन में युवाओं को खेल से जोड़ने पर जोर देते हुए कहा, “खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखकर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाता है। खेल के माध्यम से हम एक सशक्त और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।”कार्यक्रम में सुधांशु, नीरज, पंकज, सूरज, मनीष कनौजिया, कैलाश पंत, विपुल, दानिश खान, इमरान, पिंटू, मनीष, धीरज सिंह, अकरम खान, और हिमांशु कनौजिया जैसे समर्पित सदस्यों के साथ सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बनाया।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here