संवाददाता विमल सिंह की रिपोर्
बहेड़ी में सपा विधायक अताउर्र रहमान ने बीजेपी को हराने के लिए रची थी जो रणनीति उसके आगे बीजेपी हुई फेल
आखिर ऐसा क्या हुआ जो बीजेपी हुई फेल समाजवादी पार्टी के इकवाल सिंह चीमा ने बीजेपी को हराकर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अताउर्र रहमान ने भारी समर्थन देकर अपनी पार्टी को जीत हासील कराई
बही बीजेपी के समर्थन मे शामिल पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार ने व पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष कुमार गंगवार ने भारी समर्थन के बाद भी बीजेपी की हार हुईजिला पंचायत वार्ड 16 की सीट पर सपा ने लहराया परचमलोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे लोगसपा प्रत्याशी जसविंदर कौर 1265 वोटों से जीती BJP प्रत्याशी शिल्पी चौधरी को 1265 वोटों से हराया
सपा उम्मीदवार जसविंदर कौर को 8618 वोट मिले बीजेपी उम्मीदवार शिल्पी चौधरी को 7353 मिले वोट ।
बहेड़ी विधानसभा के वार्ड 16 में सपा की जीत हुई ।