रंजीत संपादक
आज महिला बाल विकास बिभाग रुद्रपुर की और से मेरे वार्ड संजय नगर के आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओ की गोद भराई व 6 माह के वच्चों का अन्न प्राशन कार्यक्रम रखा गया उक्त कार्यक्रम मे बतौर अतिथि के रूप मे महिला बाल विकास विभाग से श्रीमती आशा नेगी जी ,पार्षद नीतू मानवेन्द्र राय जी , पार्षद एम० पी० मौर्य जी , पार्षद कैलाश राठौर जी का स्वागत संजय नगर , ट्रांज़िट कैंप , शिव नगर के तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रि , सहायिका व विभाग द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया ,वास्तव मे आज का कार्यक्रम भावनात्मक कार्यक्रम था कार्यक्रम की भव्यता व उत्कृष्ठता से यह पता चलता है की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो के पूर्ण मनोयोग व सत्यनिष्ठा से ये कार्यक्रम सफल हो पाया है I
कार्यक्रम के उपरांत आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रि व सहायिका द्वारा अपने हाथो से बनाए गए बिभिन्न पौष्टिक व्यंजन का स्टाल भी लगाया गया था सभी ने कहा की सही मे सभी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियो व सहायिकाओ के हाथो मे माँ अन्नपूर्णा का वास है बहुत ही स्वादिष्ट व लजीज व्यंजन सभी ने बनाया और बहुत ही आदर सत्कार के साथ सारे अतिथियों को खिलाया भी I
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को महिला बाल विकास बिभाग रुद्रपुर की और औषधीय पौध एलोवेरा स्मृति चिन्ह के रूप मे भेंट किया गया I
आप सभी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियो व सहायिकाओ का बहुत बहुत धन्यबाद व आभार I