Home अपराध संजय नगर खेड़ा मोदी मैदान से चोरी कर लिया गया था...

संजय नगर खेड़ा मोदी मैदान से चोरी कर लिया गया था ट्रांसिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया

136
0
Google search engine

रंजीत संपादक

अन्तर्गत अभियुक्त -विपिन कुमार पुत्र सत्यवान उर्फ सतनाम नि0 बीहट फार्म बिलासपुर जिला रामपुर(उ0प्र0),हाल नि0 बलजीत सिंह का फार्म ग्राम हजरतपुर,थाना बिलासपुर जिला रामपुर(उ0प्र0),उम्र-20 वर्ष गिरफ्तार किया गया    मुकदमा FIR NO 139/2024 धारा 379 भा0द0वि दिनांक-19-05-2024 को वादी बलविन्दर कुमार पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भमरौला थाना रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर की लिखीत सूचना के आधार पर की को वादी की मोटर साईकल न UK 06AP7462 को अज्ञात चोर के द्वारा स्थान संजय नगर खेङा मोदी मैदान से चोरी कर लिया गया है के आधार पर पंजिकृत किया गया है दौराने विवेचना कोतवाली रुद्रपुर के मुकदमा FIR NO 168/2024 धारा 379 भा0द0वि मे नदीम ,अमन,आकाश को गिरफ्तार किया गया और 02 आरोपी उक्त अभियोग मे फरार हो गये थे उक्त अभियुक्त गणो से थाना ट्राजिट कैम्प के अभियोग से सम्बन्धित मोटर साईकल भी बरामद की गयी और मुकदमा वाला मे 411-34 भादवी की बढौतरी की गयी दौराने बरामगी गिरफ्तारी फऱार विपिन पुत्र सतनाम सिह निवासी करतारपुर रोड भोट फार्म थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ प्र और गुरजन्त के विरुद गिरफ्तारी वारण्ड मा न्यायालय से प्राप्त किये गये मे उप निरक्षक दिनेश भट्ट के हमराही की मदद से शुक्ला फार्म के सामने किच्छा बाई पास रोडसे पर गिरफ्तार किया गया है जिसे आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैl

गिरफ्तारी करने वाली पुलिश टीम  1-उप नि दिनेश भट्ट

2-अ उप नि चन्द्र प्रकाश बबाङी

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here