Ranjeet sampadak
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर में आयोजित दो दिवसीय कुमाऊँ विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता के दूसरे दिन के उद्घाटन मैच का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच रुद्रपुर और खटीमा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें रुद्रपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम हाफ में 4-0 की बढ़त बनाई और अंततः मुकाबला 7-1 से अपने नाम किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है। खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण भी विकसित करते हैं। मैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि आप सभी भविष्य में प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन और आयोजन समिति की भी सराहना की, जिन्होंने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अवधेश नारायण सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार, जिला ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ नागेश शर्मा, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय रुद्रपुर डॉ राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी डॉ सुरेंद्र सिंह, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर डॉक्टर सुदर्शन कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट, पूर्व सचिव सचिन वर्मा, सुदीप सिंह, रुद्रपुर टीम के कप्तान नीरज मेहरा, खटीमा टीम के कप्तान काबयान सहित समस्त खिलाड़ी, आयोजक मंडल उपस्थित थे।




















