रंजीत सम्पदक
ननकपुरी टांडा उत्तराखंड में टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में जेके कान्वेंट स्कूल की टीम ने दशमेश पब्लिक स्कूल की टीम को 18 रनो से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया शनिवार को विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना तिवारी ने जानकारी दी की ननकपुरी टांडा किच्छा में एक स्कूल में 23, 24 नवंबर को छात्र वर्ग में टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग की टीम अनन्या सुखमनप्रीत अर्शी राजवीर कौर खुश्मनदीप कौर विमला हरगुन सुखमनदीप नवनीत लवप्रीत नवदीप मंसिरात सुखमनदीप जसमंदीप ने प्रतिभाग किया और सुखमदीप को सर्वोत्तम प्रदर्शन महिला आफ चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया विद्यालय की छात्राओं का चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया है जो की राजस्थान में होने वाली चैंपियनशिप में प्रतिभा करेंगे विद्यालय के प्रबंधक लखविंदर सिंह रविकांत अमित कुमार मनजोत सिंह पलविंदर सिंह कमलजीत राजेश देवेंद्र और शिक्षकों ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की