रंजीत संपादक
आज जुजित्सु एसोसिएशन, उधम सिंह नगर द्वारा फायर ब्रिगेड रुद्रपुर के सहयोग से राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामेश्वरपुर में स्व–रक्षा एवं अग्नि सुरक्षा पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।स अवसर पर हैप्पी सिंह, जो भारत का प्रतिनिधित्व 9वीं अतिरिक्त एशियन चैंपियनशिप (जॉर्डन) में कर चुके हैं और वर्तमान में स्व–रक्षा प्रशिक्षक हैं, ने विद्यालय की छात्राओं को विभिन्न सेफ्टी टेक्निक्स सिखाईं। उन्होंने छात्राओं को बताया कि कठिन परिस्थितियों में खुद की सुरक्षा कैसे की जा सकती है।
वहीं, फायर ब्रिगेड टीम — DVR उमेश हरड़िया, FM नवल प्रभात, FW सुष्मिता गोस्वामी और FW मंजू गड़िया — ने बच्चों को आग लगने की स्थिति में रिस्क्यू और फायर सेफ्टी के उपाय सिखाए। उन्होंने बताया कि घरों में बिजली से, रसोई में या गैस सिलेंडर से लगी आग को कैसे सुरक्षित रूप से नियंत्रित किया जा सकता है, और किन सावधानियों से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कला भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि “ऐसे प्रशिक्षण शिविर बच्चों के आत्म–विश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने योग्य बनाते हैं।”
इस अवसर पर श्रीमती कलावती भट्ट, श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्रीमती राखी अग्रवाल तथा श्रीमती इन्दु आर्य सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने जुजित्सु एसोसिएशन और फायर ब्रिगेड टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मान–स्वरूप उपहार भेंट किए।



















