Home उत्तरप्रदेश रिद्धि सिद्धि कमेटी द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव मनाया गया

रिद्धि सिद्धि कमेटी द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव मनाया गया

87
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर -भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने भूरारानी वार्ड नंबर 32 में रिद्धि सिद्धि कमेटी द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव का वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है भगवान गणेश सभी के आराध्य हैं और प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी की आराधना से ही हर कार्य सिद्ध होता है। उन्होंने बताया कि पिछले 7 वर्षों से यहां गणेश महोत्सव मनाया जाता है और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम कल तक चलेंगे और आज विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गणेश महोत्सव के अवसर पर बालिकाओं द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। चुघ ने मंदिर में स्थापित भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी के मंगल जीवन की कामना की। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पारस चुघ, निवर्तमान पार्षद बबलू सागर, चंद्र प्रकाश चुघ, नीलकंठ राणा, विजय सागर, आयोजन समिति के अजय सहनी, भोला सहनी, नंदकिशोर ,बबलू दिवाकर, चंदेश्वर सहनी ,हरि कृष्ण , कपिल सहनी, आशा पासवान, रस्तोगी पासवान, प्रमिला पासवान, राजपाल पासवान, नीतू सहनी ,प्रियंका सहनी, शत्रुघ्न सहनी, भोला सहनी, कैटरीना पासवान, कौशल्या सहनी, रीना सहनी ,रागिनी सहनी ,सुनीता सहनी, शांति सहनी, रीता सहनी, शोभित सहनी, रंजीत सहनी, अशोक सहनी, राम विनोद सहनी ,सुनीता देवी, शोभा सहनी, निभा सहनी, मोहन सहनी, नितिन सहनी राज कोली पार्षद बबलू सागरआदि मौजूद थे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here