Home अपराध लम्बे समय से फरार लूट के आरोपी को सितारगंज पुलिस ने किया...

लम्बे समय से फरार लूट के आरोपी को सितारगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

90
0
Google search engine

कविता रिपोर्टर

सितारगंज:-  वादी गुड्डु सक्सेना पुत्र पूरन लाल की दाखिला तहरीर बाबत दिनांक-01.02.2025 की प्रातः अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के भाई राकेश की चाय , परचुन के खोखे में जाकर हथियार से जान से मारने की नियत से उसके सिर पर वार कर उसे लहुहान कर उसके खोखे से 3000 रूपये व 03 मोबाइल फोन व पैन कार्ड आदि लूट लेने सम्बन्धी के आधार पर कोतवाली सितारगंज में *FIR NO-49/2025 धारा -309 (4) /109(1) BNS बनाम-अज्ञात* पँजीकृत किया गया ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु अभियोग से सम्बन्धित आरोपियों की तस्दीक व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया तथा अभियुक्तगणों की शिनाख्त व गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित की गयी ।

➡️ गठित पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अवलोकन व मैनुवली सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तगणों की शिनाख्त व तस्दीक की कार्यवाही की गयी । सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन व सुरागरसी पतारसी से घटना 1-विकास पाल उर्फ मुर्गा पुत्र जानकी पाल उर्फ राजू पाल निवासी सतपाल पेट्रोल पम्प बिहारी कलौनी ओपन युनिवर्सिटी के पीछे थाना हल्द्वानी उम्र-24 वर्ष , 2- रोहित पाल पुत्र प्रमोद पाल निवासी फूल चौङ थाना हल्द्वानी , 3- चेतन सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 नर सिंह बिष्ट निवासी हरिपुर नमन सिंह थाना हल्द्वानी नैनीताल कानाम प्रकाश में आया ।

उक्त प्रकाश में आये तीन अभियुक्तगण में से दिनांक – 04.02.2025 को अभियुक्त विकास पाल उर्फ मुर्गा पुत्र जानकी को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अभियोग में *धारा-317(2)/3(5) BNS* की बढोत्तरी की गयी थी । शेष अन्य दो अभियुक्तगण 1- रोहित पाल व 2- चेतन सिंह बिष्ट लगातार फरार चल रहे थे । जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशै दी जा रही थी किन्तु अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे थे ।

➡️ जिनका माननीय न्यायालय से गैर जमानतीय अधिपत्र व 84 BNSS की आदेशिकाएं जारी करायी गयी थी

➡️अभियुक्त रोहित पाल के ऊपर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा *05 हजार की ईनाम राशि* घोषित की गयी थी । व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपदों के थानों को सूचित किया गया ।

उक्त के क्रम में कल *दिनांक 20.05.2025* की रात्री में मुखबिर की सूचना पर वांछित/ईनामी *रोहित पाल उर्फ छोटू पुत्र स्व0 प्रमोद पाल नि0 निकट बिष्ट मिनी मार्ट फुलचौड़ थाना कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष* को चौकी शक्तिफार्म क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित चोटिल राकेश कुमार का लूटा गया पैन कार्ड बरामद किया गया ।

➡️ पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि हम लोग स्मैक के नशे के आदि है घटना के दिनांक को भी हम स्मैक खरीदने के लिये जा रहे थे हमारे पास पैसे कम थे तथा हमै स्मैक खरीदने के लिये पैसों की आवश्यकता थी । तभी हमें एकान्त में चाय का खोखा दिखा हम लोग चाय के खोखे में चाय पीने के लिये रूके तथा हम तीनों ने चाय पी , तथा हम लोगों को चाय वाले के गल्ले में पैसे देखें , खोखा एकान्त में था तथा सूबह का समय था आवाजाही कम थी तो हम तीनों ने खोले वाले के पैसे लूटने की योजना बनाई तथा खोखे वाले के गल्ले से पैसे मोबाईल फोन आदि लूट,लिये तथा उसके विरोध करने पर उसके दूकान के पास में ही पडी कुल्हाडी से उसे घायल कर मौके से भाग गये । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here