Home अंतरराष्ट्रीय अवैध वसूली करने वाले अपराधियों पर एसएसपी डा मंजुनाथ टी सी का...

अवैध वसूली करने वाले अपराधियों पर एसएसपी डा मंजुनाथ टी सी का सख्त एक्शन

364
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक

कोतवाली रुद्रपुर में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 532/2023 धारा 420/468/384 भादवि0 बनाम मो0 सलीम खान आदि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा की विवेचना अर्जुन गिरी के सुपुर्द की गयी तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुए  पुलिस उधम सिंह नगर के निर्देशों के अनुसार  पुलिस  नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रूद्रपुर  के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में शीघ्र मामले के खुलासे व अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी। मामले के खुलासे हेतु गठित की गयी टीमों द्वारा 05 घण्टे के भीतर ही पतारसी सुरागरसी करते हुए अभि0 सलीम खान पुत्र गुलाम नवी नि0 गांधी कालोनी रुद्रपुर व अभि0 वरुण बाँध पुत्र मलुब सिंह बाँध नि० शेखपुरी थाना जानी मैरठ हाल भूतबंगला रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गणो की निशादेही पर उनके द्वारा विकासप्राधिकरण के नाम से कूटरचित नोटिस जारी करने में उपयोग में लाये जा रहे दो मोहरे एवं 09 लिफाफे 12000रुपये तथा घटनामें प्रयुक्त किये 01 मो0सा0 व 01 व्हील चेयर तथा अभियुक्त गण दद्वारा जारी किया कूटरचित नोटिस ( अकबर टूल्स गांधी कालोनी के नाम पर जारी किया गया ) जिला विकास प्राधिकरण रुद्रपुर का नोटिस बरामद किया गया । दोनो ही अभि0 गण शातिरह किस्म के अपराधी है इस प्रकार के अपराधओ को दोनो ही मिलकर पत्रकारिता की आड़ में मो0 सा0 में पुलिस का लोगो व पुलिस लिखवाकर व भोले भाले लोगो को प्राधिकरण के नोटिस भेजकर अवैध वसूली करते है दोनो का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है जिसका विवरण निम्नवत है

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here