रंजीत संपादक
थाना ट्राजिट कैम्प पर दिनांक 12/01/2026 को वादी मुकदमा पवन कुमार पुत्र दीनानाथ, निवासी आज़ादनगर वार्ड नं-04, थाना ट्राजिट कैम्प, जनपद उधम सिंह नगर द्वारा दी गई लिखित तहरीर के अनुसार दिनांक 12.01.2026 को सिडकूल रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास उनके ससुर पप्पू वर्मा पुत्र स्व. फतेह बहादुर वर्मा, निवासी ग्राम मर्थुवा सरैय्या, थाना महाराजगंज, जनपद अम्बेडकरनगर (उ.प्र.) के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर उन्हें सड़क किनारे फेंक दिया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा घटना प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ट्राजिट कैम्प में FIR No. 11/2026, धारा 105 BNS पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल साक्ष्य संकलन एवं मौके पर मौजूद गवाहों के बयान दर्ज किए गए।
अभियुक्तों की गिरफ्तारीजां च के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सिडकूल रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि के पास से रात्रि 22:35 बजे निम्नलिखित अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त बांस के डंडों सहित गिरफ्तार किया गया—






















