रंजीत संपादक
रूद्रपुर । ट्रांजिट कैंप स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में स्वामी विवेकानंद न्यू यंग क्लब की ओर से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) अत्यंत धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन और उनके श्उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुकोश् के संदेश पर विस्तार से चर्चा की। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी के विचार आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही युवा देश के नवनिर्माण में योगदान दे सकते हैं। वहीं, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति और आध्यात्म का गौरव बढ़ाया है, उनका जीवन हर पीढ़ी के लिए प्रेरणापुंज है। कार्यक्रम के संयोजक परिमल राय की देखरेख में आयोजित इस उत्सव में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। मंच का संचालन सुबीर राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, शंकर चक्रवर्ती, जीवन राय, मनोज राय, पार्षद सौरभ राज बेहड़, दिलीप अधिकारी, नंद शेखर गांगुली, चन्द्रशेखर गांगुली, सुशील मण्डल, ब्रजेन मण्डल, गौरव खुराना, शुभम दास, मानवेन्द्र राय, नारायण महाजन, अधीर मण्डल, पिन्टू राय, शुभम मण्डल, शुभंकर राय, विष्णु मण्डल, दीपू बाछाड़, राहित मण्डल, अंकित साना, प्रसन्नजीत दास, असीम, रक्षित, समीर राय, सोफिया नाज, मोहन खेड़ा, साजिद खान, ललित बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह सरजू, रतन मण्डल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और युवा उपस्थित रहे।






















