रंजीत सम्पदक
वादी निशान पुत्र उस्मान अली की तहरीर बाबत अपनी मो0साइकिल KTM सO UK06AZ 1267 को दो व्यक्ति गुरुवन्त सिंह और गुरपेज सिंह जो स्वयं को बैंक कर्मी बता रहे थे और मो0सा0 की किस्त टूटने की बात कहकर वाहन ले जाने लगे। मेरे द्वारा विरोध करने पर गाली गलौच व धक्का मुक्की कर मेरी मोटर साइकिल छीनकर ले जाने पर थाना किच्छा पर FIR NO 346/23 धारा 392/504 IPC पंजीकृत कर विवेचना व 30नि० विनोद फर्त्याल के सुपुर्द की गयी।
उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन पानी में बने पार्किग यार्ड से अभियुक्त 01- गुरवन्त सिंह पुत्र जीत सिंह 02- गुरभेज सिंह पुत्र भगवन्त सिंह को पकड़ लिया पूछताछ में उक्त दोनों व्यक्तियों ने बताया कि हम फायनेन्स की हुई गाडियों की किस्ते टूटने पर उन्हें खींचकर पार्किग यार्ड लाते है और यार्ड के स्वामी अमित पाण्डे पुत्र नारद पाण्डे से मिलीभगत कर वार्ड में गाड़ी छुपा देते है। आज भी हम दरऊ चौक किच्छा गये थे तो हमने वहां एक KTM मो0सा0 सं0 UK06AZ 1267 देखी जिसकी 1-2 किस्त टूटी होने की जानकारी हमें थी, हमने उसके मालिक को फाइनेंस कर्मी बताया और गाड़ी देने को कहा, उसके द्वारा मना करने पर हम दोनों उस मोटर साईकिल को छीन कर ले आये। जो हमने अमित पाण्डे के साथ मिलकर इसी यार्ड में छिपाई है। पुलिस टीम द्वारा उनसे पूछताछ की कि तुम्हें किस फाइनेन्स कम्पनी या बैंक द्वारा आथोराईज किया है तथा अपना आईडी कार्ड दिखाने को कहा तो पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा बताया कि उन्हें किसी फाइनेन्स कम्पनी या बैंक द्वारा कोई आथोराईज नही किया गया है, ना ही उनके पास कोई आईडी कार्ड है।
आज हमने जो मो0 साइकिल छीनी है उसको उठाने का हमारे पास किसी फाइनेंस कम्पनी का आथीराईज्ड लेटर नहीं था, ना ही किसी फाइनैंस कम्पनी द्वारा वाहन स्वामी को कोई नोटिस दिया गया था। और ना ही हमारे पास किसी फाइनैंस कम्पनी का इनवाइस व प्रीपोस्ट था। पूर्व में भी अमित पांडे के सहयोग से हमने इसी प्रकार गाड़ियां उठाई है। यह गाड़ी भी हमने उसी के पार्किंग यार्ड में छुपाई है।
पार्किंग यार्ड तीनपानी रुद्रपुर से गुरवन्त सिंह व गुरपेज सिंह एवं पार्किंग यार्ड स्वामी अमित पांडे को उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के सहयोग करने में लूटी गयी मोटर साइकिल KTM Duke Bike के साथ गिरफ्तार किया गया।