Home अपराध रुद्रपुर के युवाओं का सपना हुआ सकार मोदी मैदान में खेल का...

रुद्रपुर के युवाओं का सपना हुआ सकार मोदी मैदान में खेल का बनेगा स्टेडियम

21
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा का 2022 चुनावी के समय लिया गया संकल्प रुद्रपुर के युवाओं के लिये अपना खेल का मैदान हो, जिसको वर्ष 2023 में विधायक शिव अरोरा द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क़ो मोदी मैदान मे इनडोर -आउटडोर स्टेडियम निर्माण का लेकर प्रस्ताव दिया था, जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिकता के आधार पर लेते हुऐ मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने का कार्य किया। उसके बाद से ही रुद्रपुर के युवाओं का अपना खेल का मैदान हो उसकी उम्मीद विधायक शिव अरोरा के सार्थको प्रयासों से जगी।

वही विधायक शिव अरोरा ने जिला विकास प्राधिकरण में बुधवार क़ो अधिकारियो संग मोदी मैदान के निर्माण कार्य आरम्भ होने व उसकी फाइनल डिजाइन पर विस्तृत बैठक कर चर्चा की।

विधायक शिव अरोरा ने बहुत हर्ष के साथ बताया 2026 नये साल पर रुद्रपुरवासियो के लिये मोदी मैदान अब खेल का स्टेडियम बनने जा रहा है। जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन व उनकी टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमे मोदी मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य अब शुरू होने की ओर है।

विधायक शिव अरोरा ने बताया उनके प्रस्ताव पर मोदी मैदान में स्टेडियम निर्माण जिसको मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया था वर्ष 2024 के मई में तत्कालीन जिला अधिकारी उदयराज सिंह द्वारा इसकी 20 एकड़ भूमि जिला विकास प्राधिकरण क़ो हस्तांतरण कर दी गई थी,उसके बाद लगतार इसके कार्य प्रगति क़ो लेकर विधायक शिव अरोरा विकास प्राधिकरण से लेकर देहरादून तक चिंता कर रहे थे,वही विधायक शिव अरोरा ने जानकारी दी उनको यह बताते हुऐ ख़ुशी हो रहा है की अब सारी औपचारिकता पूर्ण करते हुऐ मोदी मैदान में स्टेडियम निर्माण के पहले चरण का कार्य शुरू होने की स्थिति में आ गया है।

जैसा की जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया इस जनवरी माह के पहले चरण के निर्माण कार्य का टेंडर लगा दिया जायेगा।

विधायक ने बताया पहले चरण में मोदी मैदान में चारो ओर बाउंड्रीवाल,गेट,साईकिल ट्रेक,ओपन एमपीथियेटर, छोटे बच्चोँ के खेलगतिविधि ब्लॉक, मैदान का सौंदर्यकरण ओर बाउंड्री के चारो ओर 500 वाहनों की शमता वाली पार्किंग सुविधा की व्यवस्था की जायेगी।

तो वही इसके दूसरे चरण में दर्शक दीर्घा, वालीबॉल, क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबॉल जैसी खेल गतिविधि के लिये जोनवाइज ब्लॉक बनाकर निर्माण किया जायेगा।

पहले चरण में 20 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य होगा।

विधायक शिव अरोरा ने कहा उन्होंने जो संकल्प रुद्रपुर के जनता के सामने लिया था कि हमारे युवाओं का अपना खेल का स्टेडियम हो वह अब पूरा होते नजर आ रहा है। जिसका निर्माण कार्य अगले कुछ दिनों में आरम्भ होगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से यह मात्र एक घोषणा नहीं यह कार्य अब रुद्रपुर की जनता क़ो धरातल पर नजर आएगा जबकि इससे पूर्व जनप्रतिनिधि घोषणा करते थे मगर धरातल पर परिणाम शून्य नजर आता था।

विधायक शिव अरोरा बोले यह इतना बड़ा खेल स्टेडियम की सौगात रुद्रपुर की जनता क़ो मिलने जा रही है तो यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकासरूपी सोच का परिणाम है जो एक के बाद एक बड़ी बड़ी योजना रुद्रपुर में धरातल पर लोगो क़ो उतरती नजर आ रही है। विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुद्रपुर की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। अब नये वर्ष पर मोदी मैदान में स्टेडियम निर्माण के कार्य क़ो शुरू करने जा रहे है अब युवाओं का अपना खेल का मैदान होगा वह अपने कौशल क़ो खेल के क्षेत्र में बेहतर बना सकेगे और यहाँ पर विभिन्न प्रकार कि खेल गतिविधि युवाओं द्वारा की जा सकेगी।

वही जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जयकिशन ने बताया मोदी मैदान में स्टेडियम निर्माण के पहले चरण के निर्माण संबधित डिजाइन,डीपीआर तैयार है, जनवरी माह में हम इसके पहले चरण के निर्माण कार्य का टेंडर लगा देंगे जो 20 करोड़ की लागत से निर्माण बनेगा। जबकि दूसरे चरण के निर्माण की प्रकिया हेतु डिजाइन व डीपीआर की प्रकिया गतिमान है यह बड़ी योजना है इसका निर्माण चरणबद्ध रूप में किया जाएगा प्राधिकरण उपाध्यक्ष जानकारी दी खेल गतिविधियों के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और मोदी स्टेडियम की देख रेख जिला विकास प्राधिकरण स्वयं करेगा।

इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जयकिशन, पेयजल निगम अधिशासी अभियंता नरेंद्र नवानी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here