Home उत्तराखण्ड शासन से मोटी तनख्वाह लेने वाला आबकारी विभाग सोया गहरी नींद जबकि...

शासन से मोटी तनख्वाह लेने वाला आबकारी विभाग सोया गहरी नींद जबकि पुलिस पकड़ रही है शराब

92
0
Google search engine

अजय अनेजा  ब्यूरो चीफ

लालकुआं  हल्द्वानी  जी हां बात करें आबकारी विभाग की तो जो काम आबकारी विभाग को करना चाहिए वह काम हमारे मित्र पुलिस 24 घंटे तत्पर रहकर कर रही है लालकुआं हल्द्वानी हल्दुचोड़ं बिंदुखत्ता या यूं कहिए कुमाऊं का कोई भी क्षेत्र हो जगह-जगह कच्ची शराब अवैध देसी अंग्रेजी शराब हर चाय की दुकान होटल ढाबो मैं खुलेआम मिल जाती है जिसे हमारे मित्र पुलिस आए दिन पकड़ती रहती है जिसे पकड़ने का काम सरकार द्वारा आबकारी विभाग को दिया गया है लेकिन लगता है आबकारी विभाग गहरी नींद सोया रहता है उसे केवल अपनी मोटी तनख्वाह से मतलब है या यू कहिए की अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों में जगह-जगह ओवर रेटिंग ली जा रही है लेकिन आबकारी विभाग के कानों में तो जु तक नहीं रेंगती और जब भी कोई सूचना देने के लिए आबकारी विभाग के निरीक्षक उप निरीक्षक को दूरभाष पर संपर्क करता है तो अधिकारी इतने मस्त रहते हैं की फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझते कहीं ऐसा तो नहीं अवैध कच्ची शराब और नकली देसी अंग्रेजी शराब ओवर रेटिंग का धंधा आबकारी विभाग की सांठगांठ से ही तो नहीं चल रहा या मोटा कमीशन पहुंचा जा रहा है आबकारी विभाग को संदेह के घेरे में आबकारी विभाग के अधिकारियों को शासन का भी कोई खौफ नहीं है ऐसा प्रतीत होता है अधिकारी मस्त जनता त्रस्त। हल्द्वानी: अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वनी कोतवाली पुलिस ने एक कार से 35 पेटी शराब पकड़ी है. लेकिन शराब कौन ला रहा था और कहां ले जा रहा था? इसका पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. वहीं एक अन्य मामले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 पेटी देसी शराब पकड़ी है.

कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में ऑपरेशन रोमियो के तहत रविवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कुल्यालपुरा रोड पर खड़ी एक कार की तलाशी ली गई तो कार से 35 पेटी देसी शराब बरामद की गई. पुलिस ने कार के पास काफी खोजबीन की. लेकिन कोई शख्स नजर नहीं आया. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. जबकि मामले में अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

दूसरे मामले में चौकी राजपुरा में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सुमित पाल निवासी वार्ड नंबर-12 राजेन्द्र नगर राजपुरा के कब्जे से दो पेटी देसी शराब बरामद की है.

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here