Home उत्तराखण्ड सिगनल लोकेशन पुस्तिका‘‘ का चतुर्थ संस्करण का विमोचन इज्जतनगर मंडल के मंडल...

सिगनल लोकेशन पुस्तिका‘‘ का चतुर्थ संस्करण का विमोचन इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव ने किया।

114
0
Google search engine

अजय अनेजा  ब्यूरो चीफ  लालकुआं

बरेली 14 नवम्बर, 2024ः पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर इस वर्ष ‘‘सिगनल लोकेशन पुस्तिका‘‘ का चतुर्थ संस्करण का विमोचन इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव ने किया। ज्ञातव्य हो कि धुन्ध एवं घने कोहरे के मौसम में ट्रेन संचालन में विशेष सजगता एवं एकाग्रता की आवश्यकता होती है जोकि ट्रेन संचलन के सम्बद्ध रेल कर्मचारियों के लिए एक बड़ी चुनौती है। ट्रेन में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को संरक्षित एवं समय से उनके गन्तव्य तक पहुँचाना, एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इस पुस्तक को अमल में लाते हुए रेल कर्मचारियों द्वारा सुनियोजित एवं समयबद्ध तरीके से धुन्ध एवं कोहरे के मौसम में दृश्यता बाधित होने के दौरान सिगनल की लोकेशन का लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटो को पूर्व से ज्ञात होना, सुरक्षित एवं संरक्षित गाड़ी संचालन में सहायक सिद्ध होगी।

इस पुस्तक में कोहरे के मौसम के दौरान सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन संचालन के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों से सम्बन्धित दिशा निर्देश व मुख्य रेलवे स्टेशनों के लेआउट इत्यादि दिए गये हैं, जोकि लोको पायलटांे को त्वरित निर्णय लेने एवं संरक्षित ट्रेन संचालन में सहायक सिद्ध होंगे।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव ने कहा कि कोहरे के मौसम का आगाज हो गया है।

उन्होंने रनिंग स्टाफ को संदेश दिया कि सभी सिगनल के प्रति अपनी सजगता बनाए रखें, जिससे संरक्षित ट्रेन संचलन सुनिश्चित किया जा सके।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here