रिपोर्टर कविता
शक्तिफार्म उन्नयन समिति शक्तिफार्म इकाई द्वारा आज विभिन्न विद्यालय से आए हुए कक्षा 5 तथा कक्षा 8 के बच्चों का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बौद्धिक स्तर गणित व हिंदी भाषा का संपन्न कराया गया बच्चों ने काफी उत्साह से प्रश्नों को हल किया बच्चों के साथ आए हुए सभी अभिभावक भी बहुत प्रभावित हुए । वक्ताओं ने कहा हमारे बहुत सारे कर्मचारी आज पहुंचे हैं सबके सहयोग से ही इतना बड़ा कार्यक्रम सफल हो पाया मैं सभी को बंगाली कर्मचारी उन्नयन समिति शक्ति फार्म इकाई की ओर से हार्दिक धन्यवाद देता हूं । केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान रवि सरकार भी अपने बहुत सारे कर्मचारीयों के साथ पहुंचे हैं उनका व उनके पूरी टीम को मैं मन की अनंत गहराईयों से धन्यवाद देता हूं । इस पूरे कार्यक्रम के प्रायोजक सत्यजीत बुक डिपो व दिनेश बुक डिपो के स्वामी मौजूद रहे ।