Home उत्तराखण्ड रक्षाबंधन पर महिलाओं को मेयर ने देदी मच्छरदानी सरकार ने भेजी थी...

रक्षाबंधन पर महिलाओं को मेयर ने देदी मच्छरदानी सरकार ने भेजी थी कर्मचारियों के लिए शहर में चल रही चर्चा से रही थू थू

493
0
Google search engine

रंजीत संपादक
रुद्रपुर । अपने कार्यालय के शुरू से लेकर अब तक जनता के साथ चल करने को महसूर हो चुके रुद्रपुर के मेयर रामपाल ने राखी बंधन से पहले शहर की बहनों के साथ भी छल कर दिया।मेयर ने अपने आपको शहर की महिलाओं को भाई साबित करने के लिए पहले उन्हें नगर निगम बुलाकर राखी बंधवाई और फिर उन्हें उपहार में कर्मचारीयों के लिए आती मच्छरदानी दे दी,जो अब चर्चा का बिषय बनी है।
पिछले महीने अपना वचन तोड़कर कुर्सी पर बैठे रुद्रपुर मेयर को अपने घड़ियाली आंसू बहाते जरुर देखा होगा। ‌2018 में जनता को मालिकाना हक दिलाने, टांजिग ग्रांउड से मुक्ति दिलाने समेत कई बांधे करके मेयर बने रामपाल के कितने बांधे पूरे हुए हैं,यह पूरा शहर जानता है। उन्होंने कुर्सी का त्याग करके जानता खूब धोका दिया, इसके बाद पिछले माह कुर्सी पर बैठे तो घड़ियाली आंसू बहाने लगे।
इधर अब उनका एक और कारनामा खूब चर्चा में है। बताया जा रहा की राखी बंधन से पहले उन्होंने शहर की आंगनबाड़ी, एनजीओ और अन्य संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं को नगर निगम में बुलाकर अपने व अपनी पत्नी के राखी बंधवाई। उन्होंने महिलाओं को अपना भाई होने का वचन दिया, लेकिन जब उपहार देने का समय आया तो उन्हें मच्छरदानी सौंप दी। बताया जा रहा की जो मच्छरदानी मेयर ने महिलाओं को सौंपी थी,वो राज्य सरकार ने निगम के कर्मचारियों को डेंगू से बचाने के लिए भेजी थी। लेकिन मेयर ने कर्मचारियों को मिलने वाली मच्छरदानी उपहार में बांट दी।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here