Home उत्तरप्रदेश गुर्जर की मनमानी को तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने किया...

गुर्जर की मनमानी को तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने किया निस्तोनाबुत जुताई करते पकड़ में आए ट्रैक्टर को किया सीज

62
0
Google search engine

अजय अनेजा  ब्यूरो चीफ

लालकुआं। गुर्जर द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में की जा रही जुताई को वन विभाग की टीम ने विफल कर दिया, आज दिनांक 06.12.2024 को हिमांशु बागरी, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा जारी आदेशों के क्रम में सन्तोष कुमार पन्त, उप प्रभागीय वनाधिकारी, सितारगंज उप वन प्रभाग, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के निर्देशन में रनसाली वन क्षेत्र के अन्तर्गत रनसाली द्वितीय वीट, आरक्षित वन क्षेत्र रनसाली कक्ष 3ब में गुजर द्वारा किये जा रहे अप्राधिकृत अध्यासन के प्रयास के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर सीज किया गया। आज दिनांक 06.12.2024 को प्रातः मुखविर खास वन कर्मियों को सूचना दी कि गुजर मो0 याकूब पुत्र मख्खन द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में ट्रैक्टर से हैरो कर जुताई की जा रही है, सूचना पर रनसाली वन क्षेत्र के वन अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हूए मौके पर पहूॅचे वन टीम को देख उक्त गुजर मौके से ट्रैक्टर भगा कर पहसैनी गॉव में ले गया, वन अधिकारियों द्वारा मौके की कार्यवाही कर ट्रैक्टर के सम्बन्ध में पड़ताल की गई तो पता चला की पहसैनी गॉव में किसी घर में गुजर मो0 याकूब पुत्र मख्खन ने ट्रैक्टर खड़ा किया गया है, तुरन्त मौके पर पहुॅचे तो ग्राम पहसैनी में राजेन्द्र सिंह राणा के घर पर एक ट्रैक्टर बरामद पाया जिसे उक्त व्यक्ति द्वारा गुजर मो0 याकूब पुत्र मख्खन का ही होना बताया। जिस पर कार्यवाही करते हूए एक महिन्द्रा 265 DI XP Plus ट्रैक्टर रंग लाल को अपनी अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की गई। गुजर मो0 याकूब पुत्र मख्खन के विरुद्व भारतीय वन (उत्तरांचल संसोधन 2001) अधिनियम 1927 की धारा 26(1)(ज) की कार्यवाही पर धारा 52 के तहत एक महिन्द्रा 265 DI XP Plus ट्रैक्टर रंग लाल को जफ्त कर विधिक कार्यवाही गतिमान हैै।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here