Home उत्तराखण्ड सिडकुल क्षेन्त्रागत मोबाईल फोन लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर...

सिडकुल क्षेन्त्रागत मोबाईल फोन लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लूटेरो को 12 अदद मोबाईल फोन (कीमत 4 लाख ) व 01 अदद अवैध हथियार चाकू के साथ किया गिरफ्तार।

185
0
Google search engine

 रंजीत संपादक

थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर का निवासी है, तथा मुखर्जीनगर जगतपुरा रुद्रपुर की तहरीर बाबत 3,4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वोल्टास चौक के पास मारपीट कर चाकू लगाकर मोबाईल फोन,पर्स लूट लेने की घटना के आधार पर थाना पंतनगर में FIR NO-147/2024 US धारा 309(4) BNS बनाम आज्ञात पंजीकृत किया गया था । अचानक औद्दौगिक क्षेत्र सिडकुल में हुई सनसनीखेज घटना को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुये तत्काल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा 50 से अधिक CCTV कैमरो का अवलोकन व 100 से अधिक संदिग्धो से पुछताछ की गई । दिनांक 23-09-2024 को दौराने चैकिग अभियुक्तगणो 1. आयूष सैनी पुत्र अजय सैनी निवासी गुरुकुल स्कुल के पास ट्राजिट केम्प उधम सिंह नगर उम्र-19, 2. विशाल स्वर्णकार पुत्र मनोज स्वर्णकार निवासी मछली मार्किट वार्ड न0-17, थाना ट्राजिट केम्प उधम सिंह नगर 19 वर्ष, 3.शिवा वर्मा पुत्र रामविलास वर्मा निवासी ढाल के पास झोपडी थाना ट्राजिट केम्प उधम सिंह नगर मुल निवासी ग्राम हसननगर भतकनिया थाना नियुरिया जिला पिलिभीत उ0प्र0 उम्र-19 वर्ष व एक विधि विवादित किशोर को कुल 12 अदद मोबाईल फोन, 01 अदद पर्स (लूटा), 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद ATM कार्ड , 300 रुपये नकद , 01 अदद चाकू के गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 BNS व 4/25 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी की गई ।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here