Home उत्तराखण्ड नैनीताल में पर्यटक पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल में पर्यटक पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

90
0
Google search engine

अजय अनेजा

नैनीताल बीते दिन नैनीताल में एक पर्यटक पर अज्ञात लोगों द्वारा चाकू से हमला किया गया। यह घटना मल्लीताल क्षेत्र की है, जहां 29 वर्षीय कौशलेंद्र श्रीवास्तव, जो उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के निवासी हैं, पर चाकू से हमला किया गया। घटना के तुरंत बाद मल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित से पूछताछ के आधार पर तीन आरोपियों का पता लगाया। आरोपियों की पहचान सौरभ (चार्टर्ड लॉज मल्लीताल), सूरज कुमार आर्य (ऋतुराज कंपाउंड मल्लीताल) और दिनेश आर्य (चार्टान लॉज कंपाउंड मल्लीताल) के रूप में हुई। तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता और गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का संदेश है कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here