रंजीत संपादक
आज जनता इंटर कॉलेज में हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरूवात विद्यालय के प्रबंधक पवन अग्रवाल ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण करके की। जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय स्टाफ के द्वारा विद्यालय में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को सम्मोहित कर दिया।
हरेला पर्व हमारे पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को बताता है। आज विद्यालय परिसर में अमरूद, आंवला आदि विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष रोपे गए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इन रोपित पौधों के संवर्धन और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
विद्यालय के प्रबन्धक पवन अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए एक धरोहर है जिसे हमें सुरक्षित और स्वस्थ रखना है। उन्होने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया ताकि यह धरती को पुनः हरा-भरा बनाया जा सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश अरोड़ा ने बताया कि पूर्व में भी विद्यालय में 2000 वृक्ष लगाऐ जा चुके हैं आगे भी इस वर्ष 200 पेड़ लगाने का लक्ष्य है उन्होंने अपने संबोधन में कहा अगर इस धरती को बचाना है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने ही होंगे और उनकी देखभाल भी करनी होगी इससे पूरे शहर का वातावरण शुद्ध होगा। तभी इस पर्व को मनाने की सार्थकता भी सिद्ध होगी। प्रधानाचार्य ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखण्ड के अध्यक्ष श्री सुनील पाठक जी को धन्यवाद दिया जिन्होंने वृक्ष लगाओ की इस मुहिम से जुड़कर विद्यालय को 70 पौधे प्रदान किये हैं।
इस अवसर पर बालिका वर्ग की प्रभारी रचना नेगी, अर्जुन सिंह, पंकज कुमार, चन्द्रवीर, विजय त्रितेदी, सोनू, उत्तम अधिकारी, हेमचन्द्र पंत, अमित कपूर, वीरेंद्र जोशी, दीप कुमार पन्त, अनिल गंगवार, देवेन्द्र रावत, नवीन पांडेय, विजेंद्र कुमार, गोविन्द मजूमदार, देव्रथ वर्मा, संजीत चक्रवर्ती, रंजीत राज, सुरेश गुप्ता, विरेन्द्र कुश्वाहा, अनिल कन्नौजिया, लाल बहादुर, अमित भारती, महेश, मुकेश, निधि, हर्षित, जितेन्द्र, राजेन्द्र, माया राज, ज्योति, कल्पना, इज्या आदि समस्त अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।