रंजीत सम्पदक
घटना में शामिल 04 अन्य आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार बरामद। वादी की तहरीर पर FIR NO. 167/2023 धारा 380,409,417,418,420 IPC पंजीकृत किया गया जिसमे पंत नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 07/09/2023 को अभियुक्त पन्नालाल शर्मा पुत्र सुख्खन शर्मा सहायक आबकारी आयुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर हरपेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम बाजपुर उधम सिंह नगर को उपरोक्त घटना से सम्बंधित ट्रैक्टर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
कार्यवाही करते हुए अन्य अभियुक्त हरि सिंह पुत्र बिहारी सिंह निवासी ग्राम मोहाली जंगल बेरिया दौलत थाना कैलाखेडा को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि मैं धर्मवीर, इन्द्रजीत, मोबिन, अवधेश व एक दो अन्य साथियों ने मिलकर एक राय होकर ट्रैक्टर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था अभियुक्त हरिसिंह की निशादेही पर दिनांक घटना में प्रयुक्त कार न0- UK06K1210 रंग सफेद फोर्ड कार में अभियुक्त मोबिन पुत्र शाहिद, बलजिंदर सिंह उर्फ पिंटु पुत्र कुलवंत सिंह, अवधेश पुत्र राम कुबेर को गिरफ्तार किया गया।