रंजीत सम्पदक
थाना पुलभट्टा पर सूचना प्राप्त हुई कि सिरौलीकला मे दो पक्षों मे भंयकर विवाद हो रहा है इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे तो पाया कि सिरौलीकला में रहने वाले रफीक कुरैशी व लईक में गोश्त के पैसो को लेकर विवाद हुआ तथा देखते ही देखते उक्त विवाद खूनी संघर्ष में बदल गयी तथा दोनो पक्ष आमने सामने हो गये लईक पक्ष की ओर से उसका बेटा फुरकान व साथी अनस और असलम ने मिलकर धारदार कुल्हाडी से रफीक पर हमला किया जिसमें रफीक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
पुलिस द्वारा घटना के अनावरण हेतु SP क्राइम, SP-CITY महोदय के नेतृत्व एवं CO सितारगंज के पर्यवेक्षण में थाना पुलभट्टा से टीम का गठन किया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा तत्काल ही मृतक के पुत्र हनीफ कुरैशी से शिकायत प्राप्त कर तत्काल घटना में शामिल चार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा पर FIR NO-219/23 U/S 302/323/34/504 IPC पंजीकृत किया गया। जांचोपरान्त पता चला कि लईक जानवरो को काटने व उनका गोस्त बेचने का काम करता है। रफीक कुरैशी ने लईक के दामाद असलम से दो किलो गोश्त लिया था जिसके दो सौ रुपये नही दिये थे । इन्ही दो सौ रुपये को लेकर रफीक कुरैशी और लईक के परिवार में झगडा हो गया । को समय के आस पास लईक गोश्त बेचकर आया तो दोनो पक्ष फिर आमने सामने आ गये तथा लईक ने अपने लडके फुरकान व दामाद असलम तथा रिश्तेदार अनस के साथ मिलकर रफीक पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें रफीक की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस द्वारा मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल चारो अभियुक्तगण को 12 घण्टे के अन्दर ही आज दिनांक गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगण की निशाहदेही से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी को भी बरामद किया गया है। अभि0गण को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।