रंजीत सम्पदक
जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार नशे के विरुद्व चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व श्रीमान पुलिस अक्षीक्षक अपराध जनपद उ0सि0नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी खटीमा के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में को दौराने चैकिग / तलाश सुरागरसी पतारसी फरार अभियुक्तगण चोरी नकबजनी व रोकथाम जुर्म जरायम / अवैध मादक पदार्थ के तहत कोतवाली खटीमा पुलिस टीम द्वारा समीर अहमद उर्फ चांद पुत्र सगीर अहमद निवासी वार्ड नं0-5, नूरी मस्जिद के पास, इस्लामनगर थाना खटीमा, ऊ०सिं०नगर को 42.64 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उक्त स्मैक उसने सुवैग सिह उर्फ छुबैद उर्फ छैगी पुत्र बग्धा सिह निवासी पुराना गिधौर थाना नानकमत्ता से खरीदी है। अभियुक्त खटीमा क्षेत्र का शातिर नशा तस्कर है जो पिछले काफी समय से खटीमा क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार कर रहा था।