रंजीत संपादक
ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, थाना पंतनगर क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को किया गिरफ़्तार ।
दिनांक 26-08-2024 जवाहर नगर थाना नगर के अन्तर्गत घर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा घर से कीमती जेवरात नकदी चुराकर ले जाना वादी मुकदमा वाला रिटार्यड पुलिस कर्मी श्री रमेश सिंह विष्ट एवं ललित मोहन शाह निवासी हरकराना पंतनगर की तहरीरी सूचना पर थाना पंतनगर में मुकदमा अपराध संख्या 133/2024 धारा 305 (पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्व पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर रुद्रपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना पन्तनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। दिनांक 0009-2024 को पुतिम टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर सुरागरसी) पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मौ हुसेन निवासी होगपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को थाना क्षेत्र पन्तनगर नगला वाईपास पर दुर्गा पर वर्कशॉप के पास गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातू, ८० बोडी कान के इसके पीली धातु ०२ पीजी के दाने पीली धातु 01 अदद लोकेट पीली धातू. 02 टाप्स कान के पीली धातु, 01 जोड़ी बांदी की पायल 10 जोडी बांदी के धानुले सफेद धातु 07 सफेद भगवानी की मूर्तिया सफेद धातु और 500 के 18 नोट कुल 9000 रु चोरी के बरामद किये गये बरामदगी माल के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को समय 22.40 बजे हस्व कायदा किया गया। अभियुक्त सातिर किस्म का अपराधी है जो घटना के दौरान मो० का प्रयोग नहीं करता है पूर्व में भी जेल जा चुका है अभियुका द्वारा दि० 27/06/24 को रात्री में जवाहर नगर क्षेत्र में 02 बन्द घरो के ताले तोड़कर लाखों के कीमती जेवरात व नगदी चोरी की गयी थी अभियुक्त आबिद उपरोक्त द्वारा पन्तनगर पुलिस से बचने के लिए किसी मामले में रामपुर उ०प्र० मा० न्यायालय में आत्मसर्मपण किया गया था अभियुक्त आबिद उपरोक्त द्वारा मामला शान्त होते देख दिए 05/09/24 को अपनी जमानत कराकर दिनांक 08/09/2024 को जवाहर नगर में की चोरी के छुपाये सामान को ले जाकर बेचने की फिराक में था बरामदगी माल के आधार पर थाना पंतनगर पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त में धारा 3172) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। उक्त अभियुक्त के कब्जे उपरोक्त चोरी का माल के अनावरण में पुलिस द्वारा सुरागरसी लगन व मेहनत से कार्य कर उक्त माल कीमती करीब 05 लाख 20 हजार की बरामद कर चोरी का सफल अनावरण किया गया है। जिसकी जनता को लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी है। अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।