- कविता संवाददाता
सितारगंज टैगोर नगर शक्ति फार्म का रहने वाला सागर मंडल सन ऑफ सुभाष मंडल उम्र लगभग 22 वर्ष सड़क एक्सीडेंट में खत्म हो गया जिसको सी एच सी सितारगंज में लाया गया डॉ रविंद्र ने चेकअप के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया डॉ रवींद्र ने बताया कि इसको यहां सुबह लाया गया था और यह मृत्य अवस्था में था इसको आज खटीमा पीएम के लिए भेज रहे हैं तो
सितारगंज में ही उपस्थित शक्तिगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल ने बताया की हमें बड़ा ही दुख है आए दिन ओवरलोड डंपर ट्रक एवं ट्रॉली के कारण क्षेत्र वासियों के एक्सीडेंट हो रहे हैं और मृत अवस्था में हॉस्पिटल आते हैं इतना होने के बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा ओवरलोड वाहनों पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है यह बहुत बड़ी लापरवाही है जिसको लेकर हम बहुत जल्द आंदोलन करेंगे