रिपोर्टर : शेखर हालदार
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश मे हिंदुओ पर लगातार हो रहे अत्याचार , हिंसा की घटनाओं को लेकर उत्तराखंड के दिनेशपुर में रह रहे उनके रिश्तेदार उन लोगों की सुरक्षा को लेकर दिनेशपुर में कैंडल मार्च निकालकर बांग्लादेश के कट्टर पंक्तियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं तो वही बांग्लादेश निवासी सुशांत साना दो माह के लिए हिन्दुस्तान अपने रिश्तेदारों के घर 2 अगस्त को को बीजा पर आए थे । अब वह हिन्दुस्तान से नही जाना चाहते और हिंसा में अपने परिवार की चिंता व्यक्त कर रहे है
और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं
वीओ : भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद लगातार हो रही हिंसा, उपद्रव और आगजनी की घटनाओं के चलते वहां के हिंदुओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र के अधिकतम लोगों के रिश्तेदार बांग्लादेश में है और वहां हो रही हिंसा को देखते हुए रिश्तेदारों की सुरक्षा को लेकर खास चिंता कर रहे हैं। फोन पर बांग्लादेश में रह रहे अपने रिश्तेदारों की सलामती की जानकारी ले रहे है। जानकारी के अनुसार अधिकतर लाेग एक ही जगह पर रुक रहे हैं और ग्रामीण सुरक्षा की दृष्टि से सामूहिक रूप से पहरेदारी कर रहे हैं।